Bullet को भी पीछे छोड़ देगा Bajaj का यह शानदार बाइक लॉन्च हुआ 85KMPL के माइलेज के साथ

 नमस्कार दोस्तो , अगर आप भी एक मिडिल क्लास परिवार से आते है। और आपका भी मन एक शानदार बाइक खरीदने का है तो आज का यह आर्टिकल आप के लिए है। आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे बाइक के बारे में बात करने वाले है। जो की कम बजट में आपको एक प्रीमियम बाइक का लुक और माइलेज देती है। जिसमे आपको इंजन भी काफी पावरफुल देखने को मिलेगी। 

हम बात कर रहे है हाल ही में लॉन्च हुई Bajaj CT 125X Bike की यह बजाज द्वारा लॉन्च की गई एक बहुत ही शानदार बाइक है। आज के इस आर्टिकल में हम इस बाइक से जुड़ी सारी जानकारी को देने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े । 

Bajaj CT 125 X Price in India 


Bajaj CT 125X Mileage per Liter :-

Bajaj CT 125x बाइक की माइलेज की बात की जाए तो इस बाइक में आपको बहुत ही शानदार माइलेज देखने को मिलता हैं कंपनी की मानी जाए तो यह 80 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 85 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

Bajaj CT 125X Seat Height :-

Bajaj के इस बाइक में सीट के हाइट की बात की जाए तो इसमें आपको 810mm की सीट की ऊंचाई दी गई है। जो की देखने में बहुत ही शानदार लगती है। 

Bajaj CT 125X Top Speed:-

Bajaj CT 125X बाइक के टॉप स्पीड की बात की जाए तो इस बाइक में आपको 95 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। जो इस सेगमेंट में मिलनी वाली सभी बाइक से अलग है। 

Bajaj CT 125X Engine:-

इंजन की बात की जाए तो किसी भी गाड़ी के लिए इंजन एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है। या यू कहे तो किसी भी गाड़ी के लिए इंजन उसका जान होता है। बजाज के इस बाइक में आपको 124.4CC का पॉवर फुल  इंजन देखने को मिलता है। जो 10.7 bhp की पॉवर 8000 RPM पर तथा 11Nm का टार्क 5500 के RPM पर उत्तपन्न करता है। 

Bajaj CT 125X Safety Features:-

बजाज के इस बाइक में सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल एडोमीटर, फ्यूअल गेज, लो फ्यूअल इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, ट्रिपमीटर , हेडलाइन , पास लाइट जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलती है। 

Bajaj CT 125 X On Road Price:-

कीमत की बात की जाए तो किसी भी बाइक की कीमत अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकती है। इसके साथ अलग अलग मॉडल के बाइक की कीमत भी अलग अलग हो सकती है। । 
इस बाइक की कीमत की बात की जाए इस बाइक की शोरूम की कीमत 75,000 रूपये तक हो सकती है। वही इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात की जाए 95,000 रूपये तक हो सकती है। जिसमे RTO+ Insurance+ Handling Charge सब शामिल रहता है। 
लेकिन चिंता की कोई बात नही अगर आप इस बाइक को ख़रीदना चाहते हैं तो 3,100 रूपये के मासिक ईएमआई के साथ भी आप इसे खरीद सकते है।

Disclamer : इस पोस्ट में दी गई सारी जानकारी को इंटरनेट से लिया गया है। इस प्रोडक्ट को खरीदने से पहले एक बार अपने हिसाब से जानकारी जरूर ले। इस आर्टिकल में लेखक और वेबसाइट का अपना कोई निजी मत नही है। सारी टॉपिक को रिसर्च के साथ लिखा गया है। लेकिन इसमें भी कुछ गलतियां हो सकती है।  एक बार अपने स्तर पर जरूर चेक कर ले ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने