बाइक के कीमत में खरीदे कार। Bajaj लॉन्च किया देश की सबसे सस्ती कार Bajaj Qute जाने पूरी फीचर्स ।

 नमस्कार दोस्तों, भारत में ऑटो सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में ऑटोसेक्टर की हर कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई नई टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय मार्केट में लाती रहती है। लेकिन इस समय भारत में जो कार है । वो 4 या 5 लाख से शुरुआत होती हैं । लेकिन इतना पैसा मिडिल क्लास परिवार नही ऑफर्ड कर सकती है। 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए Bajaj ने एक नई कार Bajaj Qute को लॉन्च कर दिया है। जो कि भारत की बहुत सस्ती कार होने वाली है। इस कार से मिडिल क्लास का सपना पूरा हो सकता है। आइए जानते है, इस कार बारे में विस्तार से _

Bajaj Qute re60 on road price 


Bajaj Qute (re60) Milega :-

माइलेज किसी भी गाड़ी के लिए बहुत जरूरी होता है। चाहे वो बाइक हो या कार , बहुत से लोग गाड़ी तो ले लेते हैं, लेकिन माइलेज का ध्यान नही देते हैं । Bajaj Qute कार के माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है। यह कार पेट्रोल से 35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी से 43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं। जो कि एक बेहतरीन माइलेज माना जाता है। 

Bajaj Qute (re60) Specifications:-

Bajaj Qute (re60) में स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आपको 216.6CC का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर लिक्वाड कोल्ड इंजन दिया जाता है। जो कि 13.1PS पावर और 18.90Nm टार्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन पेट्रोल और सीएनजी  दो ऑप्शन के साथ आता है। इसमें आपको 20.60 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। यह एक चार सीटर कार है। जिसमे चार लोग बड़े आराम से बैठ सकते है। यह कार तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। इस आप persnol और कमरसेल दोनो के उपयोग के लिए ले सकते है।

Bajaj Qute (re60) Price :-

Bajaj Qute re60 के कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 2.63 लाख है। अलग अलग शहरों में इसकी कीमत कम या ज्यादा भी हो सकता है। 

Disclamer: इस पोस्ट में दी गई सारी जानकारी को इंटरनेट से लिया गया है। इसमें लेखक और वेबसाइट का अपना कोई निजी मत नही हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने