बंपर ऑफर 8000 से कम में 5G स्मार्टफोन । 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलगी दमदार बैटरी।

 नमस्ते दोस्तो, अगर आप एक 5G फोन लेने की सोच रहे है और आपका बजट भी कम है , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है। आज के इस पोस्ट हम बात करने वाले है Poco M6 5G जिसे आप 8 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं । आइए जानते है, इस फोन के बारे में विस्तार से _

Poco 5G 


Poco M6 5G Price :

Poco M6 5g के कीमत की बात की जाए तो इस फोन को फ्लिपकार्ट से मात्र 7,999 रूपये में खरीद सकते है। 

Poco M6 5g Specifications 

1. Display:-

Poco M6 5g स्मार्टफोन में डिस्पले की बात की जाए तो इस फोन में आपको 6.74 इंच का एचडी डिस्प्ले देखने को मिलता है। साथ ही इस फोन के डिस्प्ले में आपको 1650*720 का रेजुलेशन भी देखने को मिलता है। 

2. Battery & Charger :-

Poco के इस फोन में आपको बहुत दमदार बैटरी देखने को मिलती है । Poco M6 5G में आपको Lithium Polymer की 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाती है। साथ ही इस फोन को चार्ज करने के लिए फोन के साथ ही 10W का टाइप C चार्जर भी दिया जाता है।

3. Camera:-

कैमरा फीचर्स की बात की जाए तो इस फोन में आपको बहुत ही कमाल के कैमरा देखने को मिलते है। Poco M6 5G में आपको रियर कैमरा 50MP का और सेल्फी कैमरा 5MP का दिया जाता है। सेल्फी कैमरा थोड़ा कम देखने को मिलता है। लेकिन इतने कम बजट में और क्या ही उम्मीद कर सकते है। 

4. RAM & Storage:-

Poco M6 5G फोन में रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में आपको 4GB का 128GB का स्टोरेज देखने को मिलता है। जिसे आप 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते है। 

5. Processor:-

प्रॉसेसर की बात की जाए तो प्रोसेसर किसी भी फोन के लिए उसका जान होता है। Poco M6 5g स्मार्टफोन में प्रॉसेसर की बात की जाए तो इस फोन में आपको Mediatek Dimensity 600+ Octa core का प्रॉसेसर देखने को मिलता हैं।

सारांश:

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको poco M6 5G फोन के बारे में सारी जानकरी को देने की कोशिश की है । उम्मीद करता हु आपको जरूर पसंद आया होगा । अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते है, तो इसी खरीद सकते है। यह आपके बजट में एक अच्छा फोन हो सकता है। 

Disclamer:

इस आर्टिकल में दी गई सारी जानकारी को इंटरनेट से लिया गया है,इसमें लेखक और वेबसाइट का अपना कोई निजी मत नही हैं। इस फोन से जुड़ी ऑफर और कीमत में बाद में बदलाव भी हो सकता हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने