बम्पर ऑफर 70,000 हजार का लैपटॉप मात्र 30,000 में । Window 11 के साथ 16GB रैम और 1TB SSD मिलेगी।

 नमस्कार दोस्तो, अगर आप भी एक बेहतरीन लैपटॉप खरीदना चाहते है, तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है। आज के इस पोस्ट में हम Dell कंपनी के एक ऐसे लैपटॉप बारे में बात करने वाले है। जिसकी कीमत 70,000 हजार है, लेकिन कुछ स्पेशल ऑफर की वजह से इसे आप 30,000 रूपये में खरीद सकते है। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना । 




Dell G15 Gaming Laptop Specifications:

1. Dell g15 Gaming Laptop Display:-

Dell के इस लैपटॉप में आपको 15.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जिसके रेजुलेशन की बात की जाए तो इस डिस्प्ले में आपको 1920×1080 का रेजुलेशन देखने को मिलता है। डिस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट और एंटी ग्लेयर टेक्नॉल्जी के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको 250 nits का अधिकतम ब्राइटनेस भी देखने को मिलता है।

2. Dell G15 Gaming Laptop Battery:-

Dell G15 Gaming Laptop में बैटरी की बात की जाए तो इस लैपटॉप में आपको 51Wh की बैटरी देखने को मिलती है। जिसे चार्ज करने के लिए 65W का चार्जर साथ आता है। बैटरी के हिसाब से देखा जाए तो यह लैपटॉप की एक कमी हो सकती है। गेमिंग लैपटॉप होने की वजह से इसमें बैटरी थोड़ी और पावरफुल हो सकती थी 

3.Dell G15 Gaming Laptop Processor:-

गेमिंग लैपटॉप होने की वजह से इस लैपटॉप में एक पावरफुल प्रोसेसर होना तो बनता है। Dell G15 Gaming Laptop में आपको H सीरीज का Intel Core i512500H  देखने को मिलता है। जो कि एक बहुत ही पॉवरफुल प्रॉसेसर है जिससे आप हैवी से हैवी टास्क को भी बड़े आसानी से कर सकते है। साथ ही इस लैपटॉप में ग्राफिक्स कार्ड भी देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में NVIDIA का GeForce RTX 3050 4GB DDR6 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। जिससे आप गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे काम को आसानी से कर सकते है। 

4. Dell G15 Gaming Laptop RAM & Storage:-

इस गेमिंग लैपटॉप में यदि स्टोरेज की बात की जाए। तो इसमें आपको बहुत ही शानदार स्टोरेज देखनेको मिलती है। Dell G15 Gaming Laptop में 16GB का रैम और 1TB का स्टोरेज देखने को मिलता है। हैवी टास्क और गेमिंग के प्वाइंट ऑफ व्यू से बहुत ही बेहतरीन लैपटॉप हो सकता है। 

5. Dell G15 Gaming Laptop Price in India:-

बात किया जाए इस लैपटॉप के कीमत की तो यह 70,000 रुपए का आता है। लेकिन इस समय इस लैपटॉप पर आपको 35% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड यूज करते है। तो इस पर आपको अलग से 15% तक डिस्काउंट देखने को मिलता है। इसके साथ अगर आप के पास कोई पुराना लैपटॉप है ,तो आप 4000 रूपये और कम करा सकते है। इसके इस लैपटॉप का कीमत मात्र 30,000 से लेकर 31,000 रूपये तक ही पड़ता है। 

Disclamer: इस पोस्ट में दी गई सारी जानकारी और ऑफर इंटरनेट से लिया गया हुआ। ऑफर और प्रोडक्ट के कीमत में कभी भी बदलाव हो सकता है। इसमें लेखक और वेबसाइट का अपना कोई निजी मत नही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने