OnePlus का ये फोन Iphone को भी पीछे छोड़ देगा । मिलेगी दमदार फीचर्स और कमाल का कैमरा आइए जानते _

 OnePlus का ये फोन Iphone को भी पीछे छोड़ देगा। मिलेगी दमदार फीचर्स और कमाल का कैमरा। स्मार्टफोन के दुनिया में OnePlus का अपना अलग ही जलवा हैं। हाल ही OnePlus ने अपने ग्राहकों के लिए कम बजट और आधुनिक फीचर्स के Oneplus 12 5G स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर दिया है। OnePlus का यह फोन कस्टमर को अपना दीवाना बना देगा। आइए जानते है, आज के इस पोस्ट में हम OnePlus 12 5g का Review बहुत ही विस्तार से करने वाले है , इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें—

                        OnePlus 12 5G Review


                        OnePlus 12 5G Specifications 


1.OnePlus 12 5G Display:- 

OnePluse 12 5G स्मार्टफोन फोन में डिस्प्ले की क्वॉलिटी बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलती है। इस फोन में 6.82 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता हैं , जिसका रेजुलेशन 1440QHD+ दिया गया है। साथ ही इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है।

इसे भी पढे : आ गई मार्केट में Yamaha XSR 155 रेट्रो बाइक 52KM माइलेज के साथ, KTM को देगी कड़ी टक्कर

2. OnePlus 12 5G Processor:-

OnePlus 12 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Generation 3 का प्रॉसेसर देखने को मिलता है। यह फोन 
Oxygen OS 14.0 Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

3. OnePlus 12 5G RAM & Storage:-

OnePlus 12 5G स्मार्टफोन रैम और स्टोरेज की बात की जाए , तो यह फोन दो अलग अलग तरह के रैम और स्टोरेज के साथ मार्केट में आने वाली है। पहले में आपको 12GB रैम 256GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा । और दुसरे वाले फोन में आपको 16GB रैम और 512GB का स्टोरेज देखने को मिलता है। 

4. OnePlus 12 5G Battery & Charger :-

OnePlus 12 5g में  5400mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है। साथ अगर इस फोन के चार्जर की बात की जाए तो , इस फोन के साथ आपको 100W का सुपर फास्ट टाइप C चार्जर दिया जाता है। जो फोन को बहुत कम ही समय  फुल चार्ज कर देता  है। 

5. OnePlus 12 5g Camera:- 

कैमरा आज कल फोन में बेहद ही खास हो गया है। अगर फोन का कैमरा नही सही है तो पूरा फोन अधूरा लगता । Oneplus 12 5G में कैमरा की जाए तो बहुत शानदार क्वॉलिटी का कैमरा सेटअप इस फोन में दिया गया है। इस फोन आपको रियर में 64MP का  कैमरा देखने को मिल जाता हैं। और इसके रियर में दूसरा कैमरा 48MP Sony IMX581 सेंसर वाला कैमरा देखने को मिल जाता है। इस स्मार्ट फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए  32MP का शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। 

6.OnePlus 12 5G Price :-

स फोन की बात की जाए, OnePlus 12 5G की कीमत भारतीय बाजार में 64,999 रूपये देखने को मिल सकता है । लेकिन यह कीमत 12GB रैम और 256GB वाले फोन की हो सकती हैं वही दूसरे फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाली फोन की कीमत अलग अलग हो सकती है ।

Disclamer: इस पोस्ट में  दी  गई सांजानकारी इंटरनेट से लिया गया है।  इसमें लेखक  और वेबसाइट का अपना कोई निजी मत नही है ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने