भारत में लांच होगी 5 लाख में जबरदस्त माइलेज देनेवाली Kia Clavis

 Kia Clavis की बात की जाए तो यह अभी अपने टेस्टिंग फेज में है। इसकी लांचिंग इस साल के अंत तक हो सकता हैं। लॉन्च होने के बाद यह SUV सेगमेंट में एक जबरदस्त कार होने वाली है। हाल ही में इसके कुछ फोटो लीक हो गई है , जिससे इसके अंदर की तस्वीर भी सामने आ गई है। जिससे यह साफ पता चलता है, की यह बहुत ही जबरदस्त कार होने वाली है । इस कार की कीमत की बात की जाए तो इसका अभी कोई खुलासा नही हुआ है, लेकिन इतना अंदाजा लगाया जा रहा है, कि इसका कीमत 5 लाख से 10 लाख तक हो सकता है। आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में —



Kia Clavis features and Specifications

1.Kia Clavis Design:-

Kia Clavis की डिजाइन की बात की जाए तो यह काफी स्टाइलिश होने वाली है। इस कार का अंदर और बाहर दोनों का लुक बहुत ही बेहतरीन होने वाला है। स्प्लिट एलईडी हेडलैंप और टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिलेंगी। Kia Clavis में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट रूफ रेल और ए-पिलर, शार्क-फिन एंटीना, फॉक्स स्किड प्लेट्स और एलईडी जैसे फीचर्स देखने को मिलेगी । 

2.Kia Clavis Launch Date in India:-

Kia Clavis की अगर भारत में लांचिंग की बात की जाए तो इसे लेकर फिलहाल अभी कोई खुलासा नही हुआ है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो 24 दिसंबर 2024 को लॉन्च हो सकती है। लेकिन फिलहाल अभी यह अपने टेस्टिंग फेज में ही चल रही है।

3.Kia Clavis Price in India:-

Kia Clavis अभी लॉन्च नही हुई है, इसलिए इसके कीमत को लेकर कुछ भी कहना गलत होगा। लेकिन फिर भी इसकी कीमत को लेकर एक अंदाजा लगाया जा रह है। इसका कीमत 5 लाख से 10 लाख तक हो सकती है। लेकिन यह तो लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। 

4. Kia Clavis Dimensions :-

Kia Clavis के dimensions की बात की जाए तो , इस कार का लेंथ 4100 mm (expected), विड्थ 1735mm(expected) , हाईट 1500mm(expected) और व्हीलबेस 2570mm(expected) रहने की संभावना की जा रही है। 

5. Kia Clavis Interior :-



Kia Clavis की इंटीरियर की डिजाइन भी काफी शानदार रहने की उम्मीद की जा रही है। इस कार में स्टिंग कैपेसिटी 5 रहने की उम्मीद की जा रही हैं। 

ये जरूर पढ़े — Top 5 Best Laptop Under 50,000 in India For Student



 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने