मात्र 20,000 में मिल रहा 11th gen और 128GB वाला बेस्ट लैपटॉप| जानिए और फीचर्स

Infinix y1 plus laptop review:-

अगर आप भी कम बजट में एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं। जो कम बजट में हो और ज्यादा महंगा भी ना हो तो आज मैं आप सबके लिए एक ऐसा लैपटॉप लेकर आया हूं जो आपको मात्र 20 हजार के अंदर मिल जाएगा। अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर ऑफिस में काम करने वाले वर्कर या हाउसवाइफ सबके लिए लैपटॉप बेस्ट हो सकता है आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -


infinix y1 plus laptop specifications

1. Infinix Y1 Plus Design:-

Infinix Y1 Plus Design के डिजाइन की बात की जाए तो इस लैपटॉप का बॉडी एल्युमिनियम के मेटल से बना हुआ है जिससे आपको बहुत मजबूती मिलने वाली है | इस लैपटॉप मैं आपको एक प्रीमियम लोक देखने को मिलता है एलमुनियामबाड़ी होने के कारण इसका वेट जो है बहुत ज्यादा नहीं होता है इस लैपटॉप की बेड की बात की जाए तो यह मात्र 1.7kg क्या है जिसे आप कहीं भी बड़े आसानी से ले जा सकते हैं।

2. Infinix Y1 Plus Display :-

Infinix Y1 Plus के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्पले देखने को मिलेगा । इसके साथ ही लैपटॉप के डिस्प्ले के एक्सपेक्ट रेशियो की बात की जाए तो यह 16:9 है। यह लैपटॉप 250 नीड्स ब्राइटनेस के साथ आता है। 


3.Infinix Y1 Plus RAM & Storage:-

Infinix Y1 Plus में बजट के हिसाब से स्टोरेज ठीक ठाक मिल जाता है। इसमें 4GB का RAM और 128GB का SSD देखने को मिलता है। SSD होना इस लैपटॉप के लिए एक प्लस प्वाइंट है। इतने कम बजट के लैपटॉप में ssd बहुत ही कम देखने को मिलती हैं 

4. Infinix Y1 Plus Battery :-

किसी भी डिवाइस के लिए बैटरी उसकी जान होती है इस लैपटॉप में अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 40Wh बैटरी देखने को मिलती है जो सिंगल चार्ज पर 8 घंटे का वेब ब्राउजिंग का एक्सपीरियंस देती है इस लैपटॉप में टाइप सी का चार्जर देखने को मिलता है या लैपटॉप 1 घंटे में 75% चार्ज हो जाता है| 

5.Infinix Y1 Plus Operating systems:-

Infinix Y1 Plus में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो या विंडो 11 के साथ फ्री लोडेड आता है|

Infinix Y1 Plus kya Gaming Laptop  hai review:-

  •  अगर आप एक गेमर हो या लैपटॉप में आपको गेम खेलना पसंद है। तो यार लैपटॉप आपके लिए बिल्कुल नहीं है इस लैपटॉप में बहुत हैवी गेम जैसे GTA 5 या God Of War नहीं खेला जा सकता है। 
  • अगर इस लैपटॉप में आप वीडियो एडिटिंग के हाईवे सॉफ्टवेयर को नहीं चला सकते हैं नॉर्मली use के लिए या लैपटॉप है


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने