Best Gaming Phone Under 15,000 For Pubg | 15 हजार मे pubg के सबसे बेस्ट गेमिंग फोन |

Best Gaming Phone Under 15,000 For Pubg :-
  • Infinix Note 12 5G
  • Realme C35
  • Tecno Pova 5 Pro
  • Xiaomi Redmi Note 12 4G
  • Moto g32
  • Samsung Galaxy M13

आज के समय में गेमिंग का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब लोग गेमिंग को एक प्रोफेशन के तौर पर भी ले रहे है। देश ऐसे कई सारे गेमर है, जो गेमिंग करके महीने का लाखो रुपए कमा रहे हैं । BGMI, Free Fire, और PUBG जैसे गेम को खेलने के लिए एक अच्छा फोन का होना बहुत ज़रूरी है । अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली best gaming phone under 15000 2024 में लेना चाहते है, तो यह आर्टिकल आप के लिए है । इस आर्टिकल से आप समझ जाएंगे कि Best Gaming Phone कौन सा है। 

Best Gaming Phone Under 15,000 For PUBG

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आपका इस Best Gaming Phone Under 15,000 के आर्टिकल मे। वैसे तो मार्केट में बहुत सारे गेमिंग फोन है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उन फोन के बारे बताऊंगा । जो Top 7 Best Gaming Phone है, और जो 15000 के अंदर आते हैं । इस आर्टिकल में हम फोन के सारे फीचर्स और प्राइस के बारे में भी बताएंगे इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। 

1. Infinix Note 12 5G: Best Gaming Phone Under 15000 :

Best Gaming Phone Under 15,000 For Pubg


इस फोन की बात की जाए तो, यह best gaming phone under 15000 for pubg के लिए एक दम बेस्ट गेमिंग फोन है। इस फोन में pubg गेम या कोई और गेम खेलने पर एक्स्ट्रा लेबल का गेमिंग एक्सपीरियंस देता है।  
इस फोन में 50MP का Cinemagic Tripal कैमरा दिया गया है। Gaming एक्सपीरियंस को एक Next लेबल पर ले जाने के लिए इस फोन में 6.7 इंच का FHD AMOLED डिस्पले दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में एडवांस 6nm का पावर फुल प्रोसेसर दिया हुआ है। 6GB का रैम दिया हुआ है , जिसे 3GB तक extened भी कर सकते है। इस फोन में 5000mAh का पावरफुल बैटरी देखने को मिलता है। जिसको चार्ज करने के लिए 33W सुपर चार्जर दिया जाता है। अगर आप भी best gaming phone under 15000 खरीदना चाहते है, तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है।

2. Realme C35 :-

Best Gaming Phone Under 15000 For Pubg.


Best Gaming Phone Under 15000 for Pubg के इस लिस्ट में Realme C35 भी एक best gaming फोन हो सकता है । इस फोन में 16.7cm का FHD फुल स्क्रीन मिलता है। इसके साथ बेस्ट कैमरा क्वॉलिटी देखने को मिलता हैं। इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा दिया जाता हैं। इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, इसके साथ में 18W का quick चार्जर दिया जाता है। इस फोन प्रोसेसर भी काफी बढ़िया देखने को मिलता है इस फोन में Unisoc T616 का प्रोसेसर दिया गया है। जो गेमिंग के लिए बहुत बढ़िया माना जाता है। रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन के साथ आपको 4GB रैम और 128GB का स्टोरेज देखने को मिलता हैं । इस फोन की कीमत मात्र 9,999 ही है। 

3. Tecno Pova 5 Pro:- 

Best Gaming Phone Under 15,000 For Pubg



Teccno ने भी लांच किया है , Best Gaming Phone Under 15000 for pubg . इस फोन मे आपको पीछे के साइड RGB लाइट भी देखने को मिलता है | इस फोन मे आपको 8 GB RAM के साथ 128 GB का storage मिलता है । इस फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाती है, जो कि 68W के फ्लैश चार्जर से चार्ज होती है। फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए  6.78 FHD की डॉट डिस्प्ले और 120HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है| वही अगर इस फोन मे कैमरा की बात की जाए तो इसमे 50 MP का Rear और  16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है | यह फोन आपको अनलाइन वेबसाईट Amazone पर मात्र 14,999 रुपये मे मिल जाएगा | अगर इस फोन को आप खरीदना चाहते है तो यह बेस्ट गेमिंग फोन आपके लिए हो सकता है | 

4.Xiaomi Redmi Note 12 4G:-

Best Gaming Phone Under 15000 फोन की बात की जाए और Xiaomi Redmi Note 12 की बात ना हो  , ऐसा हो ही नहीं सकता है | आइए जानते है इस Best Gaming Phone के फीचर्स के बारे मे | इस फोन मे आपको 50 MP का Rear कैमरा और 13MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है | इस फोन मे Qualcomm Snapdragon  का 685 Octa Core का बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है | 5000 mAh की बैटरी दी जाती है , जो कि 33 W के टाइप  C चार्जर से चार्ज होता है | इस फोन का जो सबसे खास बनाता है वो है इस फोन का डिस्प्ले इस फोन मे आपको 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 HZ  है | यह  फोन आपको amazone पर मात्र 11,499 रुपये मे मिल जाएगी | इन सभी फीचर्स से यह best gaming phone under 15000 for pubg के लिए बेस्ट गेमिंग फोन है | 

5.Moto G32:-

Best Gaming Phone Under 15,000 For Pubg


Best Gaming Phone Under 15000 for Pubg के लिस्ट मे यह सबसे आखरी और शनदार फोन है | आइए जानते इस फोन के बारे मे विस्तार मे - 
यह फोन 8 GB RAM और 128GB Storage  के साथ आता है | इस फोन मे आपको  6.5 इंच का Full HD डिस्प्ले देखने को मिलता है | 5000 mAh के दमदार बैटरी दी जाते है  इस फोन मे पीछे का कैमरा 50 MP का दिया गया है  वही सेल्फ़ी  कैमरा 16  मेगाफिक्सेल का दिया गया है | इस फोन मे Qualcomm Snapdragon 680 का प्रोसेसर दिया गया है ,जो  गेमिंग के टास्क को काफी बेहतरीन बनाता है | इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर मात्र 9,999 रुपये ही है | इन सभी फीचर्स और कम बजट के कारण यह Best Gaming Phone है | 




 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने