Cheapest 5G Smart Phone 2023। 2023 के सबसे सस्ते 5G स्मार्ट फ़ोन।

Cheapest 5G SmartPhone 2023: सबसे सस्ते 5G स्मार्ट फोन जिन्हे आप 10000₹ के अंदर खरीद सकते है । 

Best Cheap SmartPhone 2023 

इस समय 5G क्रेज पूरे देश बना हुआ । इसलिए हर टेलीकॉम कंपनी चाहती की पूरे देश में उसके ज्यादा से ज्यादा यूजर हो इसलिए जिओ और एअरटेल इस समय सभी 5G यूजर को फ्री में इंटरनेट दे रही है । इस स्मार्टफोन की कंपनिया लगातार किफायती दामों में 5G फोन लांच कर रही है । आज के इस पोस्ट में हम आपको Vivo, Oppo, Realme, Poco, जैसे कंपनियों के बारे में बताएंगे जो काफी सस्ते दामों में अपने 5g फोन को उपलब्ध करवा रहे हैं।

1.POCO M6 PRO 5G:-

Poco M6 Pro 5g बहुत शानदार फोन है, और इस फोन की कीमत मात्र 9999₹ ही है । आइए जानते है इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में । यह भारत में सबसे सस्ता 5g फोन में से एक है।  इस फोन में अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इस हैंडसेट में क्वालकाम स्नैपड्रेगन 4GEN 2 चिप सेट दिया गया है । आपके जानकारी के लिए बता दे इस प्राइस रेंज में दिया जाने वाला यह सबसे पावरफुल चिप सेट है। फोन में 50MP का बेहतरीन कैमरा दिया गया है और इसके साथ 5000Mah का दमदार बैटरी भी दी जाती है ।

2.LAVA BLAZE 2 5G:-

Lava blaze 2 5g यह भी बजट फोन में काफी शानदार फोन है । इस फोन के साथ जो प्रीमियम लुक और कैमरा दिया गया है वह आमतौर पर 20000₹ के बजट में आता है। और इस फोन की कीमत मात्र 9999₹ ही है। Lava के इस फोन में आपको मीडिया डाइमेंसिटी 6020 का चिप सेट दिया गया है , फोन में 6.6 इंच का डिस्पले दिया गया है जो एचडी रेजुलेशन के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती हैं।

3. INFINIX HOT 30 5G:- 

Infinx hot 305g इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन लुक के साथ आने वाली फोन में से एक है । इस फोन में शानदार कैमरा के साथ बहुत ही बढ़िया चिपसेट भी मिलते है।

Infinix Hot 30 5G में डिस्पले की बात जाए तो इस फोन के साथ आपको  6.78 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 120 हर्टेज रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है। इस सिगमेंट यह एक मात्र डिवाइस है जिसमे आपको मीडियाटेक डिमांसिटी  6020 का चिप सेट दिया गया है । और इस फोन में कैमरा की बात जाए तो 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है । यह फोन 6000mAh पावरफुल बैटरी के साथ आता है।

4.ITEL P55 5G :-

Itel P55 5g जी भारत में मात्र 9999₹ में आता है । यह भारत में सबसे सस्ता 5g फोन में से एक है। इस फोन अगर RAM और Storage की बात की जाए तो इसमें 6gb RAM और 128gb का स्टोरेज दिया जाता है। इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है । फोन में रियर कैमरा 50MP का दिया जाता है 

5. REDMI 12 5G:-

अगर रेडमी कंपनी की बात जाए तो भला भारत में इस कंपनी के बारे में कौन नही जानते है यह चाइनीज कंपनी पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है। REDMI 12 5g फोन Redmi की सबसे सस्ता 5g फोन है। यह फोन दो  वेरिएंट में आता है पहला वेरिएंट में 4GB रैम 128GB का स्टोरेज मिलता है , जिसका कीमत 11,999₹ की आती है और दूसरा वैरिंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 14,999₹ है। Redmi के इस हैंडसेट में 6.79 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है । फोन में 50MP का रियर कैमरा है जो की 2MP का डेप्थ सेंसर से लेस है। इस फोन के साथ 5000mAh का बैटरी दी गई है। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने