Safest car for children: बच्चों के लिए सेफ है ये टॉप - पाँच कार , चाइल्ड सेफ़्टी के साथ मिलते है जबरदस्त फीचर्स

 Published from Blogger Prime Android App

सूची में पहली कार हाल ही में लॉन्च हुई टाटा हैरियर है। हैरियर ने बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 42 अंक हासिल कर 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। वहीं स्लाविया ने बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 42 अंक हासिल कर 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। आइए इन कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. टाटा हैरियर :

सूची में पहली कार हाल ही में लॉन्च हुई टाटा हैरियर है। हैरियर ने बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 42 अंक हासिल कर 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। टाटा हैरियर के इंजन की बात करे तो इसमे 2.0 लेटर मल्टी जेट डीजल इंजन द्वारा संचालित होती है |  जिसे 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।इस कार को बच्चों के सेफ़्टी को  लेकर काफी अच्छा माना जाता है क्योंकी इस कार का रेटिंग भी काफी अच्छा है 

2. टाटा सफारी :

आपको बता दू इस लिस्ट मे जो दूसरी कार है वो भी टाटा की है इस कार का नाम है टाटा सफारी | टाटा सफारी भी बच्चों के सुरक्षा को लेकर काफी अच्छी मानी जाती है टाटा सफारी ने बच्चों के सुरक्षा को लेकर 49 मे से 42 अंक को हासिल कर 5 स्टार कार की रेटिंग हासिल कर ली है 

3. Skoda slavia :

इस लिस्ट मे जो अगली है वो है कार स्कोडा स्लाविया  है|  







 

4.Volkswagen Virtus : 






5.Skoda Kushaq :






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने